सूरजपुर में भयंकर सड़क हादसा: बोलेरो की टक्कर से 2 की मौत, 1 महिला गंभीर रूप से घायल
सूरजपुर । सूरजपुर में आज सुबह एक भयंकर सड़क हादसा हुआ, जिसमें 2 लोगों की मौत हो गई और 1 महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। यह हादसा प्रतापपुर थाना क्षेत्र के शिवपुर तीराहे पर हुआ, जब एक तेज रफ्तार बोलेरो अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। हादसा इतना भयंकर था कि बोलेरो के सामने का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया ¹।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल महिला को तत्काल अस्पताल भेजा और मर्ग कायम कर मृतकों के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है, जबकि घायल महिला का इलाज अम्बिकापुर मेडिकल कॉलेज में जारी है ²।
पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है और घटना की जांच शुरू कर दी है। यह हादसा सड़क सुरक्षा के प्रति हमें फिर से सोचने पर मजबूर करता है।