छत्तीसगढ़: ED की कार्रवाई पर भूपेश बघेल का बड़ा बयान, कहा- अब तक नहीं मिला नोटिस
रायपुर । छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रवर्तन निदेशालय (ED) की संभावित कार्रवाई को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि अब तक ED का कोई नोटिस उन तक नहीं आया है, लेकिन जिस दिन भी नोटिस मिलेगा, तो उनके बेटे चैतन्य बघेल अवश्य हाजिर होंगे।
भूपेश बघेल ने आगे कहा कि वे कानून का पूरा सम्मान करते हैं और किसी भी जांच में सहयोग देने के लिए तैयार हैं। उन्होंने ED की कार्रवाई को “राजनीतिक षड्यंत्र” बताया और कहा कि इस तरह की कार्रवाइयों से विपक्षी नेताओं को बदनाम करने की कोशिश हो रही है।
छत्तीसगढ़ शराब घोटाले में ED की जांच
छत्तीसगढ़ शराब घोटाले को लेकर प्रवर्तन निदेशालय (ED) की जांच जारी है। इस मामले में ED ने कई नेताओं और व्यापारियों के खिलाफ जांच शुरू की है।
चैतन्य बघेल को ED का नोटिस
छत्तीसगढ़ शराब घोटाले को लेकर ED ने चैतन्य बघेल को नोटिस जारी किया है। ED ने 15 मार्च को पूछताछ के लिए चैतन्य को बुलाया था, लेकिन भूपेश बघेल ने इस पर कहा कि अब तक कोई नोटिस नहीं मिला है, तो जाने का सवाल ही नहीं उठता।
भूपेश बघेल का बयान
भूपेश बघेल ने ED की कार्रवाई पर कहा, “अब तक ED का कोई नोटिस हम तक नहीं आया है, लेकिन जिस दिन भी नोटिस मिलेगा, तो चैतन्य अवश्य हाजिर होंगे।” उन्होंने आगे कहा, “हम कानून का पूरा सम्मान करते हैं और किसी भी जांच में सहयोग देने के लिए तैयार हैं।”
राजनीतिक हलकों में हलचल
ED की कार्रवाई और भूपेश बघेल के बयान के बाद राजनीतिक हलकों में हलचल तेज हो गई है। अब सभी की नजर इस बात पर टिकी है कि चैतन्य बघेल को ED की ओर से आधिकारिक नोटिस कब मिलता है और वे जांच में कब शामिल होते हैं।