बालोद में दर्दनाक सड़क हादसा, तीन दोस्तों की मौत

0

बालोद । बालोद जिले के अर्जुंदा थाना क्षेत्र में एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें तीन दोस्तों की मौत हो गई। यह हादसा उस समय हुआ जब तेज रफ्तार बाइक सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए और तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।

 

 

हादसे की जानकारी

 

पुलिस के अनुसार, तीनों युवक तेलीटोला गांव की ओर से फाग प्रतियोगिता देखकर मोटरसाइकिल से अपने गांव मनकी लौट रहे थे। गांव के पास पहुंचने से पहले उनकी बाइक सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई। घटना की सूचना मिलते ही अर्जुंदा पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को मर्चुरी भेज दिया गया।

मृतकों की पहचान

 

मृतकों की पहचान अनिल कुमार साहू (18 वर्ष), पीयूष साहू (17 वर्ष) और विकास ठाकुर (22 वर्ष) के रूप में हुई है। तीनों युवक ग्राम मनकी के रहने वाले थे। हादसे के बाद पूरे गांव में मातम छा गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.