बालोद में प्रेमी युगल की आत्महत्या, होली के दिन खेला रंग गुलाल और फिर दी जान
बालोद । बालोद जिले के संजारी चौकी क्षेत्र के भीमपुरी गांव में एक दुखद घटना घटी, जहां एक प्रेमी युगल ने आत्महत्या कर ली। दोनों के शव फांसी के फंदे से लटके मिले। घटना को लेकर इलाके में सनसनी फैल गई है।
घटना की जानकारी
पुलिस के अनुसार, घटना होली के दिन की बताई जा रही है। युवक लोमेश साहू और नाबालिग युवती एक दूसरे से प्यार करते थे। आत्महत्या से पहले दोनों ने एक साथ रंग गुलाल भी खेला। नाबालिग युवती देवरी थाना क्षेत्र की रहने वाली थी।
पुलिस की जांच
घटना के बाद पुलिस दोनों के शव का पोस्टमार्टम कराकर आत्महत्या के पीछे के कारणों की जांच में जुट गई है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना के कारणों का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।