रायपुर में सिपाही ने ASI को मारी गोली, ITBP कैंप में हुई घटना।

0

रायपुर से लगे खरोरा के मुड़ीपार स्थित ITBP कैंप में गोलीकांड की बड़ी घटना सामने आई है। बिहार निवासी सिपाही सरोज सिंह ने ASI देवेंद्र सिंह दहिया को गोली मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक ASI हरियाणा के रहने वाले थे। यह मामला खरोरा थाना क्षेत्र का है। पुलिस और संबंधित एजेंसियां जांच में जुट गई हैं।

 

पुलिस के अनुसार, दोनों के बीच किसी बात को लेकर तीखी बहस हुई, जो देखते ही देखते इतनी बढ़ गई कि सिपाही ने अपनी सर्विस रिवॉल्वर से ASI पर गोली चला दी। गोली लगते ही देवेंद्र सिंह की मौके पर मौत हो गई।

 

घटना के तुरंत बाद कैंप में मौजूद अन्य जवानों ने सिपाही को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी है और आरोपी से पूछताछ जारी है। प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक, व्यक्तिगत विवाद इस हत्या का कारण हो सकता

Leave A Reply

Your email address will not be published.