भिलाई में 4 बच्चों की मां ने फांसी लगाकर की खुदकुशी, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

0

दुर्ग । दुर्ग के भिलाई में एक दिल दहला देने वाली घटना हुई है, जहां एक 4 बच्चों की मां ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। परिजनों ने आरोप लगाया है कि उसकी हत्या की गई है।

 

किरण नामक महिला ने 17 मार्च की रात को फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी। वह बिहार की रहने वाली थी और अविनाश से उसकी शादी साल 2016 में हुई थी। दोनों के बीच अच्छे संबंध रहे, लेकिन पिछले एक साल से पति-पत्नी में पट नहीं रही थी।

 

किरण की मां ने बताया कि अविनाश आदतन शराबी था और आए दिन शराब पीकर घर आता था। वह उसकी बेटी से मारपीट करता था और मोबाइल छीनकर रख लेता था। इससे तंग आकर किरण ने खुदकुशी कर ली।

Leave A Reply

Your email address will not be published.