राष्ट्र बजरंग दल के तत्व धान में इस तारीख को निकलेगी भिलाई तीन की सबसे बड़ी रामनवमी की शोभायात्रा रैली।
राष्ट्र बजरंग दल के तत्व धान में इस तारीख को निकलेगी भिलाई तीन की सबसे बड़ी रामनवमी की शोभायात्रा रैली निकली जानी है जहां हर वर्ष की तरह झांकी अखाड़ों को साथ भव्य रैली निकाली जा रही , बता दे कि राष्ट्र बजरंग दल के द्वारा हर वर्ष रामनवमी पर भिलाई 3 थाने के प्रांगण में बने हनुमान मंदिर से शोभायात्रा निकाली जाती है जो शहर के समस्त मंदिरों से होते हुए सड़क मार्ग से पूरे नगर का भ्रमण करते हुए राम नाम e जयकारों की उदघोष करते निकलते है , इस बार भिलाई 3 में रामनवमी का यह शोभायात्रा बड़े स्तर पर करने की घोषणा हुई है जिसमें सभी सर्व हिन्दू समाज सम्मिलित होने वाला है ।