हवाई किराया हुआ सामान्य: कई शहरों का किराया नॉर्मल से भी कम
रायपुर । त्योहारी सीजन खत्म होने के साथ अब हवाई किराया सामान्य होने लगा है। कई शहरों का किराया नॉर्मल से भी कम हो गया है। अभी परीक्षा सीजन होने की वजह से टूरिस्ट और परिवार वालों का आना-जाना बंद हो गया है। हवाई किराये की मार्च तक यही स्थिति रहेगी। अप्रैल में गर्मी की छुट्टियां लगने के साथ ही हवाई किराया फिर से बढ़ेगा।
पिछले महीने दिल्ली, मुंबई, गोवा, प्रयागराज, बंगलुरू समेत कई शहरों का किराया 10 से 25 हजार रुपए तक पहुंच गया था। लेकिन अभी इन्हीं शहरों की एयर टिकट 6 से 8 हजार रुपए में मिल रही है। दिल्ली-मुंबई के लिए 7000 रुपए में भी आसानी से टिकट मिल रही है। गोवा जाने वालों को अभी और राहत है। रायपुर से गोवा की टिकट केवल 6 हजार रुपए में उपलब्ध है।
दिल्ली और मुंबई के अलावा कोलकाता, बंगलुरू और हैदराबाद आना-जाना भी अभी आसान है। इन शहरों का भी किराया 7000 रुपए से ज्यादा नहीं है। पिछले महीने महाकुंभ की वजह से सभी शहरों का किराया 20 हजार रुपए से ज्यादा था। लेकिन अभी एयर टिकट आधे से भी कम में मिल रही है।
अगले माह के लिए ऑनलाइन टिकटों की बुकिंग हो गई शुरू अप्रैल की छुट्टियां बाहर बिताने के लिए लोगों ने ऑनलाइन टिकटों की बुकिंग शुरू कर दी है। अभी अप्रैल के पहले हफ्ते के लिए टिकटों की कीमत नॉर्मल है। लेकिन जैसे-जैसे टिकटों की बुकिंग तेज होती जाएगी टिकटों की कीमत भी बढ़ती जाएगी। ट्रैवल्स एजेंटों का कहना है कि जिन्हें अप्रैल में बाहर जाना है और तारीख तय है उन्हें अभी तुरंत टिकट बुक करवा लेना चाहिए।