अज्ञात व्यक्ति की ट्रेन से गिरकर मौत, जांच में जुटी पुलिस
दुर्ग। रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर तीन पर बीती रात एक अधेड़ की ट्रेन से गिरकर मौत हो गई। शव को जीआरपी पुलिस ने जिला अस्पताल के मर्चुरी में रख दिया है और उसके वारिसान की पतासाजी में जुटी है। जीआरपी के रमेश मिंज ने बताया शुक्रवार की रात लगभग 12:45 बजे अजमेर- पुरी एक्सप्रेस के डिब्बे से गिरकर एक अज्ञात व्यक्ति की मौत हो गई है। उसकी उम्र लगभग 50 वर्ष है। उसके जब से एक पर्स मिला है जिसमें बड़ोदरा गुजरात स्टेशन की प्लेटफार्म टिकट थी, और 60 रुपए रखे हुए थे। अज्ञात मृतक ने नीले रंग का जींस एवं सफेद रंग का छींटदार शर्ट पहना हुआ है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।