भाजपा ने पूर्व संसदीय सचिव सिद्धनाथ पैकरा को 6 साल के लिए किया निष्कासित
रायपुर । रायपुर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने अपने बागी नेता और पूर्व संसदीय सचिव सिद्धनाथ पैकरा को 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया है। यह कार्रवाई इसलिए की गई है क्योंकि पैकरा ने पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी के खिलाफ बलरामपुर जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव लड़ा था ¹।
बता दें कि बीते दिनों बलरामपुर जिला पंचायत अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का चुनाव हुआ था, जिसमें भाजपा समर्थित प्रत्याशियों ने दोनों ही पदों पर कब्जा जमाया था। हीरामुनि निकुंज जिला पंचायत अध्यक्ष और धीरज सिंह देव निर्विरोध उपाध्यक्ष चुने गए थे ¹।
चुनाव हारने के बाद पैकरा ने अपनी हार का जिम्मेदार मंत्री राम विचार नेताम को ठहराया था। उन्होंने कहा था कि नेताम की चालाकी के कारण उन्हें हार का सामना करना पड़ा था