कोंडागांव पुलिस ने फर्जी इनकम टैक्स ऑफिसर बनकर लूट करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया

0

कोंडागांव । कोंडागांव पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए फर्जी इनकम टैक्स ऑफिसर बनकर लूट करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। इस गिरोह के मास्टरमाइंड साजेन्द्र बघेल समेत पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से लूट की रकम, दो कारें और 9 मोबाइल फोन सहित कुल 37.38 लाख रुपये की सामग्री जब्त की है ¹।

 

गिरफ्तार आरोपी

 

सुरेन्द्र कुमार कुर्रे (उम्र 29 वर्ष) – निवासी मराकोना, थाना सरगांव, जिला मुगेली

लेखराम सिन्हा (उम्र 39 वर्ष) – निवासी ग्राम पोस्ट बजन पुरी, जिला कांकेर

प्रभदीप सिंह (उम्र 30 वर्ष) – निवासी बिरगांव, रायपुर

प्रियांक शर्मा (उम्र 22 वर्ष) – निवासी हिमालियन हाईट्स, रायपुर

साजेन्द्र बघेल (उम्र 29 वर्ष) – निवासी ग्राम बम्हनी, कोंडागांव

वारदात का खुलासा

 

पुलिस के अनुसार, 19 मार्च को दोपहर 2:30 बजे चार व्यक्ति एक इनोवा कार में प्रार्थिया के दुकान के पास पहुंचे। उन्होंने प्रार्थिया के पति अजय मानिकपुरी को कब्जे में रखा था और जबरन घर में घुसकर आलमारी से 5 लाख रुपये नगद, गल्ले में रखी रकम और घर में लगे कैमरे का DVR लूट लिया। साथ ही वहां काम कर रहे पुष्कर ठाकुर का मोबाइल भी छीन लिया ¹।

Leave A Reply

Your email address will not be published.