लव जिहाद के जाल में फंसी हिंदू युवती, सच सामने आते ही हुआ गैंगरेप—पुलिस जांच में जुटी

0

उत्तर प्रदेश । उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक हिंदू युवती को लव जिहाद के नाम पर फंसाकर गैंगरेप किया गया।

 

लखीमपुर के गोला कस्बे की रहने वाली युवती ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि एक अज्ञात नंबर से उसकी कॉल पर बातचीत शुरू हुई। कॉल करने वाले ने खुद को “राज” बताया, जिससे धीरे-धीरे उसकी दोस्ती हो गई। राज नाम का यह युवक उससे मिलने आया और महादेव मंदिर में उसके साथ दर्शन भी किए, जिससे युवती को उस पर भरोसा हो गया।

 

कुछ समय बाद युवक, जो असल में माजिद था, युवती को अपने गांव सेहरामऊ ले गया। वहां का माहौल देखकर युवती को शक हुआ, जिसके बाद उसने सवाल किए। तब माजिद ने अपनी असली पहचान उजागर की और युवती पर इस्लाम कबूल कर उससे शादी करने का दबाव डाला। जब युवती ने इनकार किया और घर छोड़ने की बात कही, तो माजिद ने अपने रिश्तेदारों उस्मान और नौशाद रजा के साथ मिलकर रास्ते में उसके साथ बारी-बारी से दुष्कर्म किया।

 

पीड़िता इंसाफ के लिए सेहरामऊ थाने के चक्कर काटती रही, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। अंततः उसने सीओ पूरनपुर से न्याय की गुहार लगाई, जिसके बाद मामला दर्ज किया गया और पुलिस जांच में जुट गई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.