दुर्ग स्टेशन पर पानी फ्रूटी बेचने वाले की ट्रेन से कटकर मौत।
पानी- फ्रूटी बेचने का काम करने वाले युवक की ट्रेन से गिरकर मौत हो गई। ट्रेन से उतरने के दौरान वह चक्के के नीचे आ गया और दो हिस्सों में कट गया। मौके पर पहुंची जीआरपी पुलिस ने शव को जिला अस्पताल के मर्चुरी में रख दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जीआरपी दुर्ग के रमेश मिंज ने बताया कि विजय शर्मा 36 वर्ष पिता श्रीनिवास शर्मा निवासी सिकोला भाटा प्रेम नगर ट्रेनों में पानी फ्रूटी आदि बेचने का काम करता था। शुक्रवार की दोपहर को वह प्लेटफार्म पर खड़ी मुंबई हावड़ा मेल के डिब्बे में चढ़कर सामान बेच रहा था। इसी दौरान ट्रेन प्रारंभ हो गई।चलती ट्रेन में विजय उतरने लगा इसी दौरान वह स्वयं पर नियंत्रण नहीं रख पाया और गिरकर ट्रेन के चक्के में आ गया।