दुर्ग यातायात पुलिस की पहल पर सर्विस रोड की सफाई, डामरीकरण कार्य रोका गया
दुर्ग यातायात पुलिस ने 30 मार्च 2025 को एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। यातायात पुलिस के पहल पर नगर निगम भिलाई द्वारा सर्विस रोड की धुलाई और सफाई की गई है ¹। इसके अलावा, नेशनल हाइवे में कुम्हारी से पावर हाउस चौक तक डामरीकरण कार्य को कुछ दिनों के लिए रोकने का निर्देश दिया गया है ¹।
पदयात्रियों के लिए सुरक्षित मार्ग की व्यवस्था
यातायात पुलिस ने पदयात्रियों के मार्ग के लिए जगह-जगह फ्लेक्स लगाए हैं ¹। इसके अलावा, दुर्ग पुलिस ने कुम्हारी से अंजोरा बाईपास तक सुरक्षित कोरिडोर बनाकर रूट निर्धारित किए हैं ¹। इस मार्ग में सुरक्षा की दृष्टि से 04 पेट्रोलिंग वाहन तैनात किए गए हैं, जो लगातार 24 घंटे 30 मार्च से 06 अप्रैल तक पेट्रोलिंग करेंगे