कबीरधाम जिले में धान खरीदी में बड़ा घोटाला, 3 करोड़ 36 लाख रुपये का धान कम पाया गया
कबीरधाम । कबीरधाम जिले के पंडरिया ब्लॉक में धान खरीदी में बड़ा घोटाला सामने आया है। जांच में पाया गया कि तीन उपार्जन केंद्रों में 3 करोड़ 36 लाख रुपये मूल्य का धान कम था। इस मामले में पंडरिया एसडीएम संदीप ठाकुर ने संबंधित तीन उपार्जन केंद्रों के खरीदी प्रभारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
प्रभावित उपार्जन केंद्र
कोदवागोड़ान: 8440 क्विंटल धान की कमी पाई गई
सरईसेत: 497 क्विंटल धान की कमी पाई गई
बघर्रा: 1906 क्विंटल धान की कमी पाई गई
जांच और कार्रवाई
राजस्व, खाद्य और मंडी विभाग की संयुक्त जांच में बड़े पैमाने पर अनियमितताएं सामने आई हैं। पंडरिया एसडीएम ने खरीदी प्रभारियों को नोटिस जारी किया था, लेकिन 20 दिन बीत जाने के बाद भी अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। प्रशासन इस मामले में जल्द कड़ी कार्रवाई की तैयारी में है।