शादी का झांसा देकर युवती से दैहिक शोषण करने वाला आरोपी गिरफ्तार

0

भिलाई नगर पुलिस ने बेमेतरा से किया आरोपी की गिरफ्तारी

भिलाई । भिलाई नगर थाना क्षेत्र में एक युवती को शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण करने के आरोपी जयेश पटेल पिता अशोक पटेल, निवासी ग्राम गिधवा, जिला बेमेतरा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

 

पीड़िता की लिखित शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया गया। शिकायत के अनुसार, आरोपी ने 30 अगस्त 2021 से 20 सितंबर 2024 तक सेक्टर-07 ग्राउंड के पास झाड़ियों और अन्य स्थानों पर कई बार शारीरिक संबंध बनाए और बाद में शादी से इंकार कर दिया।

 

मामले की गंभीरता को देखते हुए, भिलाई नगर थाना पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता की धारा 376(2)(एन) और 69 बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच शुरू की। जांच के दौरान पता चला कि आरोपी अपने गृह ग्राम गिधवा (बेमेतरा) में मौजूद है। इस सूचना पर भिलाई नगर पुलिस टीम ने वहां पहुंचकर आरोपी को हिरासत में लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपराध स्वीकार कर लिया, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।

 

पुलिस टीम की महत्वपूर्ण भूमिका

इस कार्रवाई में निरीक्षक नीता राजपूत, उपनिरीक्षक मन्नु लाल यादव, प्रधान आरक्षक प्रेम कुमार सिंह और अनिल गुप्ता की विशेष भूमिका रही।

Leave A Reply

Your email address will not be published.