दुर्ग रेप-मर्डर केस: आक्रोश बढ़ा, कैंडल मार्च निकाल लोगों ने की फांसी की मांग

0

दुर्ग । दुर्ग में मासूम बच्ची से रेप और हत्या के मामले ने तूल पकड़ लिया है। रायपुर में घड़ी चौक से जयस्तंभ चौक तक कैंडल मार्च निकालकर लोगों ने आरोपी को जल्द से जल्द फांसी देने की मांग की।

 

वहीं, पीड़िता की पड़ोसी महिला ने गुस्से में कहा, “अगर मुझे रिवॉल्वर दे दो, तो मैं खुद आरोपी का मर्डर कर दूंगी, चाहे मुझे फांसी हो जाए।”

 

इधर, इस केस में एक नया मोड़ आया है। मृतक बच्ची के पिता ने कहा, “मुझे यकीन नहीं कि मेरा भाई ऐसा कर सकता है, बचपन से उसके लिए सबकुछ किया है।” हालांकि, SP ने स्पष्ट किया कि सभी जांच के बाद ही आरोपी चाचा को गिरफ्तार किया गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.