भिलाई 3 में मनाई जाएगी भीम राव अंबेडकर जयंती।
भिलाई चरौदा (जनमत) । 14 अप्रैल को भीम राव अंबेडकर के जयंती पर तक्षशिला बौद्ध कल्याण समिति के द्वारा भव्य भीम रैली शाम 5:30 बजे से सम्राट अशोक बुद्ध विहार से निकलेगी, समिति के अध्यक्ष शेखर पाटिल ने बताया कि हर वर्ष तक्षशिला बौद्ध कल्याण समिति के द्वारा संविधान निर्माता भीम राव अंबेडकर जयंती मनाई जाती है जिसमें समाज के सभी नागरिक सम्मिलित होते है , रैली चरौदा होते हुए भिलाई 3 सम्राट अशोक बुद्ध विहार में समाप्त होती हैं।