देवबलोदा में साहू समाज भवन लोकार्पण व सांस्कृतिक कार्यक्रम संपन्न।
दिनांक 11/04/2025 दिन शुक्रवार को साहू समाज देवबलोदा के द्वारा साहू समाज भवन लोकार्पण व सांस्कृतिक कार्यक्रम रखा गया जिसमें मा. डोमन लाल कोर्सेवाडा जी (विधायक अहिवारा),श्री सतीश साहू जी (विधायक प्रतिनिधि),श्री निर्मल कोसरे जी (महापौर भिलाई चरोदा निगम),श्री कृष्णा चंद्राकर जी (सभापति) पूर्व विधायक प्रतिनिधि राजेश दांडेकर,श्रीमती भारती राम सूर्यवंशी जी(पार्षद वार्ड 31), श्री राम सूर्यवंशी जी (प्रदेशसचिव असंगठित ठेका मजदूर कांग्रेस),श्रीमती शिव कुमारी यादव(पार्षद वार्ड 32),श्री रवींद्र हरपाल जी(पार्षद वार्ड 33),श्री भूषण साहू जी (साहू समाज अध्यक्ष),रोहित साहू जी(देवबलोदा साहू समाज अध्यक्ष),रोहित साहू जी,सरवन साहू जी एवं समस्त साहू समाज देवबलोदा व ग्रामवासी इस कार्यक्रम में शामिल हुए ।