भिलाई-3 मंडल के बाजार वार्ड मे संपन्न हुआ गांव चलो अभियान
भिलाई चरौदा (जनमत)।भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय आवाहन एवं प्रदेश, जिला भिलाई के निर्देशानुसार आज भिलाई-3 मंडल बाजार वार्ड में गाँव चलो अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे मुख्य वक्ता के रूप मे मंडल महामन्त्री भैया मुकेश अग्रवाल जी उपस्थित हुवे सर्व प्रथम बाजार वार्ड मे सफाई व्यवस्था का निरक्षण किया गया तद्उपरांत बाजार चौक स्थित पंचवटी मन्दिर मे स्वच्छता अभियान चलाकर साफ-सफाई की गई व हनुमान चालीसा का पाठ किया गया तथा मुख्य वक्ता द्वारा बूथ समिति की बैठक ली गई।बैठक उपरांत वरिष्ठ कार्यकर्ता श्री संपत जैन जी,श्री जेठमाल बोथरा जी, श्रीमती सुषमा जेठानी जी, श्री सतनाम सिंह जी, श्री नत्थू महराज जी, श्री चंचल पारख जी के निवास जाकर गमछा श्रीफल भेंटकर सम्मान किया गया। इस अवसर पर नगर निगम भिलाई चरोदा नेता प्रतिपक्ष श्री रामखिलावन वर्मा जी, कार्यक्रम मंडल संयोजक श्री श्याम सुन्दर जयसवाल जी, मंडल उपाध्यक्ष श्रीमती धनेश्वरी साहू जी,वार्ड पार्षद श्रीमती प्रेमलता चंद्राकर जी, वोमन निर्मलकर जी, बाल मुकुंद वर्मा जी, महेंद्र साहू जी, युगल शर्मा जी, रीना चंद्राकर जी, दीप पटेल जी, सम्यक तिवारी जी, रेवा साहू जी, डे साहब साहू जी, पूर्णिमा साहू जी, सुमन साहू जी सहित कार्यकर्ता उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन वार्ड प्रभारी अजय साहू ने किया..