रायपुर में फर्जी माइनिंग अधिकारी और पत्रकार गिरफ्तार, अवैध वसूली के आरोप में तीनों सलाखों के पीछे
रायपुर । रायपुर की अभनपुर थाना पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जो खुद को फर्जी माइनिंग अधिकारी और पत्रकार बताकर अवैध वसूली करते थे। आरोपियों ने एक हाईवा वाहन चालक से 30,000 रुपये की अवैध वसूली की थी। पुलिस ने आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।
पुलिस की कार्रवाई
अभनपुर थाना पुलिस ने मामले की जांच के बाद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों में प्रणय साहू, आशीष प्रताप यादव और तिलका साहू शामिल हैं। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
अवैध वसूली का मामला
प्रार्थी ओमलाल यादव ने थाना में लिखित शिकायत दी थी कि आरोपियों ने उनके हाईवा वाहन को रोककर खुद को माइनिंग अधिकारी और पत्रकार बताकर धमकाया और 4 लाख रुपये का ऑनलाइन चालान काटने की धमकी दी। इसके बाद आरोपियों ने प्रार्थी से फोन पे के जरिए 30,000 रुपये अवैध रूप से वसूले।