नागरिकसुरक्षा सेवा संगठन शिलाई एवं पार्लर प्रशिक्षण का लाभार्थि बहनों को प्रशस्थी पत्र देकर किया गया
नागरिक सुरक्षासेवा संगठन जिला दुर्ग/भिलाई(जामगांव आर) के तत्वधान और *महिला जिला अध्यक्ष भारती सोनबेर अध्यक्षा में चल रहे **सिलाई एवं पार्लर प्रशिक्षण** का समापन था जिसमे सबसे पहले प्रदेश अध्यक्ष प्रकाश सिंह सर दा्रा माँ सरस्वती जी की सबसे पहले पुजा अर्चना की फिर परिक्षार्थियों *सन्गठन के प्रदेश अध्यक्ष प्रकाश सिंह सर* के हाँथो से सर्टिफिकेट दिया गया, प्रशिक्षण क्रार्यक्रम संस्थापक श्याम गुप्ता सर के प्रदेश अध्यक्ष प्रकाश सिंह सर/ आरती सिंह मेडम के दिशानिर्देशानुसार की गई
*प्रदेश अध्यक्ष प्रकाश सिंह सर एंव महिला प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष कविता छाबड़ा मेडम* के आतिथ्य में किया गया जिसमे दुर्ग/भिलाई की *महिला जिला प्रभारी गीतांजलि धांधले मेडम , महिला जिला अध्यक्ष भारती सोनबेर मेडम, जिला कार्यकारी अध्यक्ष एडवोकेट सन्दीप नागरे सर,जिला महिला जिला उपाध्यक्ष अनपूर्णा साहू उपाध्यक्ष सुनीता राहटे महिला जिला कोषाध्यक्ष
इस कार्यक्रम की प्रदेश अध्यक्ष प्रकाश सिंह जी ने बहुत ही तारीफ करते हुए कहें कि नागरिकसुरक्षा सेवा संगठन गैर राजनीतिक संगठन हैऔर ये हमारा एक बहुत बड़ा परिवार है इस परिवार से आप सभी भी सेवा भावना से जुड़े और भारती जी की तरह ही नेक कार्यों को आजम दें महिला जिला अध्यक्ष भारती सोनबेर की और लाभ अर्जित कर रहीं लाभर्थि बहनों की तारीफ कर उत्सह को और बढ़ाये, वहीं जिला प्रभारी गीतांजलि जी ने कार्यक्रम को बहुत अच्छे से कराने पर जिला अध्यक्ष की तारीफ की, जाम गांव r के सचिव नरेश महातो जी ने नागरिकसुरक्षा सेवा संगठन की और पूरे जिला कार्यकर्णीयों की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए बोले आप सभी की लगन एकजुटता आपकी संगठन की ताकत को दर्शता है। उसी कड़ी मे सरोज देवांगन व्याख्याता हाई स्कूल सुरपा ने महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए जागरूक और हमारे सगंठन कार्य को बधाई दिया कि महिलाओं के लिए रोजगार अपने पैरों में खड़े हो कार्य करने के लिए सगंठन मार्गदर्शक कर रही है ये बहुत अच्छी बात है अध्यक्ष ने अपने इस सफल कार्यक्रम की श्रय अपनी पुरी नागरिक सुरक्षा सेवा संगठन की टीम को देती है सभी के योगदान से कार्यक्रम सफल हुआ और इस कार्य को कर पाएं है हम हमारी एकता का प्रतीक है ये सफल कर्यक्रम ओर जो कार्य हमने पूर्व में किए थे और आज हुआ और आनेवाले समय मे और भी बड़े कर्यक्रम को हम ऐसे ही मिल जुल कर सफल बनाएगे निरन्तर प्रशिक्षण देते रहेंगे अपनी बहनों को जिला अध्यक्ष ने कही, ,महिला प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष ने भी कार्यक्रम के अंत मे धन्यवाद आभार ज्ञापित की ।
इस कार्यक्रम समिलित हुलसी नेताम प्रधान पाठक भनसुली महिला मोर्चा अध्यक्ष शैलेंद्री मंडावी पंच नंदनी साहू सुरूची साहू पिलेश्वरी फूलेश्वरी प्रेमीन साहू लगभग 40 से 50 लोग थे
प्रमाण पत्र लेने वाली सुनीती साहू दामनी साहू सरीता यादव उमा साहू चेतना ठाकुर मेंका देवागन सुनीता चक्रधारी सोनिया गीजा कुम्हार भुमिका चंद्रकार हेमलता संगीत सेन बरखा चंद्रकार दुरगेश्वरी ढिमर शैलेंद्री मंडावी मधु नेताम
पार्लर टिचर किरण साहू, सिलाई टिचर बसंती साहू
निरंतर पार्लर और सिलाई प्रशिक्षण जारी रहेगी हमारे सगंठन दा्रा हमें सम्पर्क कर सकते है *(जय हिंद)*