बिलासपुर में सड़क हादसा, तेज रफ्तार कार ने दो महिलाओं को मारी टक्कर, एक की मौत

0

बिलासपुर । बिलासपुर शहर के रामा मैग्नेटो मॉल के पास आज सुबह एक भीषण सड़क हादसा हुआ। एक तेज रफ्तार कार ने दो महिलाओं को जबरदस्त टक्कर मारी, जिसमें एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक महिला का नाम अंजू टंडन है, जो मुंगेली निवासी थी और बिलासपुर के रामा मैग्नेटो मॉल में काम करती थी।

 

हादसे की जानकारी

 

हादसे में दूसरी महिला गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसे इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। कार की टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार सड़क किनारे खड़ी कंटेनर से टकरा गई और इसके परखच्चे उड़ गए।

 

कार चालक फरार

 

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, महिलाओं को टक्कर मारने के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मर्ग कायम कर मृतिका के परिजनों को सूचित किया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस फरार कार चालक की तलाश कर रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.