बालोद में महिला की हत्या, अवैध संबंध का शक
बालोद । बालोद जिले के ग्राम निपानी गांव में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक महिला की खून से सनी लाश मिली है। मृतक महिला रामबत्ति साहू पति रमेश 35 वर्ष घर में अकेली थी, जब उनके बच्चे रात करीब 12 बजे घर पहुंचे तो उनके होश उड़ गए। बच्चों को जमीन पर अपनी मां की खून से लथपथ लाश पड़ी मिली।
महिला के शरीर पर धारदार हथियार से चोट के निशान मिले हैं। परिजनों की शिकायत पर बालोद पुलिस और सायबर सेल की टीम मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजने के बाद मामले की जांच में जुट गई है।
अवैध संबंध के चलते हत्या की आशंका जताई जा रही है। पति और महिला के बीच अक्सर लड़ाई होती थी, क्योंकि महिला का अन्य व्यक्ति से संपर्क था। पुलिस इस मामले में जांच कर रही है और जल्द ही कातिल की पहचान होने की उम्मीद है।