डॉ खूबचंद बघेल शासकीय महाविद्यालय भिलाई -3 में रक्तदान जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
डॉ खूबचंद बघेल शासकीय महाविद्यालय भिलाई -3 में रक्तदान जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
डॉ खूबचंद बघेल शासकीय महाविद्यालय भिलाई -3 में रक्तदान जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. अश्विनी महाजन के अध्यक्षता में सरस्वती माता के छायाचित्र पर माल्यार्पण करके किया गया। । महाविद्यालय की प्राचार्य ने अपने उदबोधन में रक्तदान के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि रक्त एक महत्वपूर्ण घटक है जिसे प्रयोगशालाओं में कृत्रिम रूप से निर्मित नहीं किया जा सकता है।“इस जीवनरक्षक अमृत की निरंतर आपूर्ति की गारंटी देने के लिए रक्तदान ही एकमात्र तरीका है।” उन्होंने महाविद्यालय के भीतर परोपकारिता और जवाबदेही की संस्कृति विकसित करने के महत्व पर जोर दिया।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता आशीर्वाद ब्लड बैंक भिलाई के डारेक्टर श्री विकास जायसवाल ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि 18 वर्ष से अधिक आयु और 50 किलोग्राम से अधिक वजन वाले स्वस्थ व्यक्ति रक्तदान कर सकते हैं. यह प्रक्रिया न केवल स्वास्थ्य के लिए लाभदायक है, बल्कि यह मानवता के प्रति एक महत्वपूर्ण योगदान भी है. उन्होंने कहा कि थैलेसीमिया से पीड़ित मरीजों को नियमित रक्त चढ़ाने की आवश्यकता होती है, और रक्तदान ही उनके जीवन का सहारा है साथ ही रक्तदान के लाभों को रेखांकित करते हुए बताया कि रक्तदान से दिल के दौरे और स्ट्रोक का खतरा कम होता है उन्होंने रक्तदान को जीवन बचाने का सबसे सरल माध्यम बताया.
इस कार्यक्रम में मंच का संचालन महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक श्रीमती उमा आडिल द्वारा किया यह कार्यक्रम महाविद्यालय के समस्त स्टाफ एवं छात्र छात्राओ के विशेष सहयोग से सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।