70 लाख की ठगी करने वाला शातिर ठग गिरफ्तार लुभावने स्कीम के जरिए लोगों को बनाया शिकार, नागपुर से पकड़ा गया आरोपी
डिजायर ताज वेकेशन के नाम पर लुभावनी स्कीम का झांसा देकर लाखों रुपये की ठगी करने वाले शातिर ठग को भिलाई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पिन्टु रमेश सोनेकर ने अन्य साथियों के साथ मिलकर सैकड़ों लोगों से लगभग 70 लाख रुपये की धोखाधड़ी की थी।
पुरानी भिलाई निवासी सुषमा सिंह ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि सूर्या ट्रेजर आईलैंड में स्थित डिजायर ताज वेकेशन के डायरेक्टर पिन्टु सोनेकर द्वारा 10 साल की मेंबरशिप के नाम पर 1000 वर्गफीट जमीन, सोने का सिक्का और गोवा ट्रिप (फ्लाइट, रहना, खाना शामिल) का प्रलोभन दिया गया था। इस झांसे में आकर सुषमा सिंह समेत उषा देवी, संजना देवांगन, पंकज दिल्लीवार, एकता बंजारे, के. प्रियंका, ची. नागेश्वर, शंशाक सार्वा, एस. कल्याणी, गंगा बाई सहित अन्य लोगों से करीब 70 लाख रुपये वसूले गए।
इस पर थाना सुपेला चौकी स्मृति नगर में अपराध क्रमांक 510/2025 धारा 420, 34 भादवि के तहत मामला दर्ज कर विवेचना शुरू की गई। थाना प्रभारी सुपेला विजय यादव और चौकी प्रभारी गुरविंदर सिंह संधु द्वारा टीम गठित कर आरोपी की तलाश शुरू की गई। सूचना के आधार पर आरोपी पिन्टु रमेश सोनेकर को दुर्ग स्थित ससुराल से पकड़ा गया।
पूछताछ में आरोपी ने मयूर मेश्राम और प्रशांत खोपड़े के साथ मिलकर धोखाधड़ी की योजना बनाकर कंपनी का फर्जी कार्यालय खोलना, लोगों से किस्तों में रकम वसूलना स्वीकार किया है। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
पिन्टु सोनेकर के खिलाफ पूर्व में थाना कोतवाली जिला बिलासपुर में अपराध क्रमांक 363/2024 धारा 420 भादवि तथा थाना सिविल लाइन, बिलासपुर में अपराध क्रमांक 977/2024 धारा 420 भादवि भी दर्ज हैं।
इस कार्रवाई में उप निरीक्षक गुरविंदर सिंह संधु, प्रआर. 473 हरीश सिंह, आरक्षक कमल नारायण व हर्षित शुक्ला का विशेष योगदान रहा।