उड़िसा से फरार गांजा सप्लायर गिरफ्तार

0

दुर्ग । थाना मोहन नगर में 23.12.2024 को अपराध क्रमांक 660/2024, धारा 20(ख), 27(क) नारकोटिक्स एक्ट के तहत दर्ज प्रकरण में अब तक 06 आरोपियों और 02 अपचारी बालकों को गिरफ्तार किया जा चुका है। आरोपियों के कब्जे से 16.782 किलोग्राम गांजा जिसकी कीमत 1,20,000 रुपये आंकी गई है, एवं गांजा बिक्री की रकम 68,200 रुपये बरामद की गई थी। सभी आरोपियों को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया था।

 

उक्त प्रकरण में फरार गांजा सप्लायर आरोपी अरूण छाती की लगातार पतासाजी की जा रही थी। आरोपी के उड़िसा में छिपे होने की जानकारी मिलने पर टीम भेजकर उसे रायगढ़ा, उड़िसा से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपी को भी न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।

 

इस कार्यवाही में थाना मोहन नगर के निरीक्षक केशवराम कोशले एवं उनके स्टाफ की भूमिका उल्लेखनीय रही।

 

गिरफ्तार आरोपी: अरूण छाती, उम्र 23 वर्ष, निवासी रायगढ़ा, उड़िसा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.