फैक्ट्री में चोरी करने वाले दो आरोपी और एक नाबालिग पकड़े गए, 1.05 लाख की चोरी का सामान बरामद
दुर्ग । जामुल थाना क्षेत्र में फैक्ट्रियों में हुई चोरी के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों और एक विधि से संघर्षरत बालक को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से नगदी और केबल तार सहित कुल 1,05,000 रुपये मूल्य का माल बरामद किया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, राहुल अग्रवाल निवासी वैशाली नगर भिलाई ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 19 मई 2025 की रात वह अपनी सालासर ट्रेडर्स नामक फेब्रिकेशन फैक्ट्री में ताला लगाकर घर गया था। अगली सुबह लौटने पर देखा कि फैक्ट्री की ड्रॉअर से 4000 रुपये नगद और केबल तार चोरी हो गए हैं। इसी रात स्वास्तिक और रानीसती ट्रेडर्स नामक उसकी अन्य फैक्ट्रियों से भी 5 बंडल केबल तार चोरी होने की जानकारी सामने आई।
मामले में जामुल पुलिस ने अपराध क्रमांक 351/2025 धारा 331(4), 305(ए), 3(5) बीएनएस के तहत केस दर्ज कर त्वरित कार्रवाई शुरू की। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर रवि विश्वकर्मा उर्फ खिल्लू से पूछताछ की गई, जिसने अपने साथी शंकर साव और एक नाबालिग के साथ चोरी की बात कबूल की। तीनों ने चोरी की नगदी और केबल तार की बरामदगी में मदद की।
आरोपी रवि विश्वकर्मा और शंकर साव को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। विधि से संघर्षरत बालक के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की गई है।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी राजेश मिश्रा, महफूज खान, चेतमान गुरूंग, चंद्रभान यादव और अतुल सिंह की विशेष भूमिका रही।
आरोपी:
रवि विश्वकर्मा उर्फ खिल्लू, उम्र 19 वर्ष, निवासी गौतम नगर, खुर्सीपार
शंकर साव, उम्र 31 वर्ष, निवासी केम्प 02, मिलन चौक, भिलाई
एक विधि से संघर्षरत बालक