पाटन में हिंदू देवी-देवताओं पर टिप्पणी करने वाले फल भंडार मालिकों पर कार्रवाई
पाटन । विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल पाटन खंड ने पाटन पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि कबीर फल भंडार के मालिक प्रमोद भट्ट और उनके भाई अर्जुन भट्ट हिंदू देवी-देवताओं और साधु-संतों पर टिप्पणी कर धार्मिक भावनाओं को आहत कर रहे थे। इस शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की है।
बजरंग दल ने की थी शिकायत
विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल पाटन खंड के नेताओं ने आरोप लगाया था कि प्रमोद भट्ट और अर्जुन भट्ट सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर हिंदू देवी-देवताओं का अपमान कर रहे थे। बजरंग दल के नेताओं ने कई बार समझाइश भी दी थी, लेकिन वे नहीं माने।
पुलिस ने की कार्रवाई
पुलिस ने शिकायत के आधार पर कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की है। इस अवसर पर विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल पाटन खंड के कई नेता और कार्यकर्ता उपस्थित थे, जिनमें राधे यादव, सन्नी अवधेश सिंह ठाकुर, नितेश तिवारी, आलोक पाण्डेय, नारायण पटेल और अन्य शामिल थे।