नाबालिग साथी के साथ दिया वारदात को अंजामजामुल क्षेत्र की फैक्ट्री से हजारों के टूल्स और सामान चोरी, आरोपी से बरामदगी के बाद भेजा गया न्यायिक रिमांड पर
भिलाई। जामुल क्षेत्र के लाइट इंडस्ट्रियल एरिया स्थित एक फैक्ट्री में चोरी की घटना को अंजाम देने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने अपने एक नाबालिग साथी के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया था। चोरी गए सभी सामान की कुल कीमत लगभग ₹8,000 बताई गई है, जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया है।
जानकारी के अनुसार, प्रार्थी विनय गोयल द्वारा दर्ज शिकायत में बताया गया कि उनकी फैक्ट्री “पवन इंडस्ट्रीज” के पीछे स्थित स्टील फेब्रिकेटर यूनिट को 30 मई 2025 की शाम को बंद कर वे अपने घर चले गए थे। 31 मई 2025 को जब वे लौटे तो देखा कि कार्यालय का ताला टूटा हुआ था और लोहे का सब्बल, पाइप, हथौड़ी, छैनी, पंखा, सीपीयू, स्पीकर व अन्य टूल्स गायब थे।
इस पर थाना जामुल में अपराध क्रमांक 382/2025, धारा 331(4), 305, 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई।
जांच के दौरान पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन किया और हुलिए के आधार पर संदेहियों को चिन्हित कर घेराबंदी कर पकड़ा। पूछताछ में *आरोपी दीपक विश्वकर्मा, उम्र 25 वर्ष