दो दिवसीय फिजियो फ़िएस्ता का सफल आयोजन दुर्ग भिलाई के फिजिथेरेपीस्ट ग्रुप ने श्री शंकराचार्य मेडिकल कॉलेज मे आयोजित किया गया।

0

दो दिवसीय फिजियो फ़िएस्ता का सफल आयोजन दुर्ग भिलाई के फिजिथेरेपीस्ट ग्रुप ने श्री शंकराचार्य मेडिकल कॉलेज मे आयोजित किया, मुख्य अतिथि श्री आई पी मिश्रा , विशेष अतिथि सुश्री जया मिश्रा एवं आशीष अग्रवाल रहे एवं कार्यशाला मे राजस्थान कोटा से आये डॉ हर्ष मोहन राजदीप,रायपुर के प्रतिष्ठित डॉ नलनेश शर्मा, डॉ कारदिमन एवं समापन मे कानपुर से डॉ उमेश चंद्र मिश्रा जी ने आई ए एस टी एम पर ट्रेनिंग दिया.

कार्यक्रम की शुरुआत 7 जून को हुई दो दिवसीय चले कार्यक्रम का समापन 8 जून को किया गया जिसमे आगे भी मरीजों को मददगार साबित होने वाले नए उपचारो के तरीको पर कार्यशाला का आयोजन करने की बात कही गई.

कार्यक्रम का संचालन डॉ सौरभ शर्मा ने किया,व्यवस्थापक डॉ सोनाली श्रीवास्तव,वरिष्ठ चिकित्सक डॉ पियूष सिन्हा, डॉ सुप्रिया गुप्ता ने अनुभव प्रदान किया, डॉ अविनाश कुशवाहा,डॉ हरेंद्र साही डॉ दीपक कुमार डॉ दिलीप खुटे एवं डॉ आवुला प्रसाद ने व्यवस्था का संचालन किया कार्यक्रम की अध्यक्षता एवं समापन डॉ आनंद शर्मा के धन्यवाद उद्बोधन के साथ प्रदेश से आये सभी चिकित्सकों एवं विद्यार्थियों के उज्वल भविष्य की शुभकामनायें दे कर किया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.