रायपुर:–यातायात अधिकारियों ने बस संचालकों की बैठक लेकर निर्देश दिया ।

0

यातायात अधिकारियों ने बस संचालकों की बैठक लेकर निर्देश दिया ।

निर्धारित स्टापेज के अलावा अन्य स्थानों पर बस रोकने पर कार्यवाही की जाएगी। राजधानी रायपुर के अंतर्राज्यीय बस स्टैंड भाठागांव से प्रतिदिन लगभग 900 से अधिक बसों का संचालन होता है। बस चालकों द्वारा निर्धारित स्टापेज पर बस को न रोककर कहीं भी यात्री बिठाने/उतारने का कार्य किया जाता है जिससे नागरिकों को काफी असुविधा होती है।

यात्री बसों में चालकों की लापरवाही से कई सड़क हादसों में सवार यात्रियों की आकस्मिक मौत हो जाती है। नागरिकों से मिल रही लगातार शिकायत एवं सड़क हादसों को देखते हुए डॉ. लाल उमेद सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर द्वारा बस संचालकों का बैठक लेकर समझाईश दिये जाने के निर्देश पर डॉ. प्रशांत शुक्ला अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात द्वारा श्री गुरजीत सिंह एवं श्री सतीष ठाकुर उप पुलिस अधीक्षक यातायात व भाठागांव बस स्टैंड यातायात थाना प्रभारी निरीक्षक शील आदित्य सिंह की उपस्थिति में 46 बस संचालकों का यातायात कार्यालय के मीटिंग हॉल में बैठक लिया।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.