ऑपरेशन तलाश में 22 साल बाद मिला लापता युवक, परिवार में खुशी की लहर

0

ऑपरेशन तलाश अभियान के तहत 1 जून से 10 जून 2025 तक विशेष सर्च अभियान चलाया गया, जिसके अंतर्गत प्रदेश व देश के विभिन्न हिस्सों से 151 महिलाएं और 72 पुरुषों सहित कुल 223 लापता व्यक्तियों को बरामद किया गया।

 

इसी अभियान के तहत थाना भिलाई भट्टी पुलिस को 22 साल पुराने एक गुमशुदगी मामले में सफलता मिली। वर्ष 2003 में लापता हुआ राज किरण रेड्डी, जो उस समय 16 वर्ष का था, अब 38 वर्ष की उम्र में घर वापस लौटा।

 

31 मई 2003 को उसके पिता यादव राज रेड्डी (निवासी क्वार्टर नंबर 13D, सड़क 26, सेक्टर 04, भिलाई) ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनका पुत्र परीक्षा में कम अंक आने पर नाराज़ होकर 30 मई की दोपहर ट्यूशन जाने की बात कहकर घर से निकला था और वापस नहीं लौटा।

 

पहले गुम इंसान क्रमांक 10/2003 के तहत जांच शुरू हुई। बाद में 2014 में अज्ञात व्यक्ति द्वारा अपहरण की आशंका में अपराध क्रमांक 180/2014 धारा 363 भादवि के तहत केस दर्ज कर विवेचना की गई।

 

गुमशुदा की तलाश में पुलिस ने पोस्टर, पंपलेट, समाचार पत्रों और टीवी-रेडियो के माध्यम से प्रचार-प्रसार किया, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली।

 

अब 22 साल बाद राज किरण रेड्डी के अपने घर लौटने की सूचना पुलिस को मिली। बयान लेकर उसे दस्तयाब किया गया और कानूनी प्रक्रिया पूरी की गई।

 

दस्तयाब गुमशुदा:

राज किरण रेड्डी, उम्र 38 वर्ष,

पता – क्वार्टर नंबर 13D, सड़क 26, सेक्टर 04, भिलाई, थाना भिलाई भट्टी, जिला दुर्ग (छ.ग.)

 

इस कार्यवाही में भिलाई भट्टी पुलिस टीम की विशेष भूमिका रही, जिसमें निरीक्षक राजेश कुमार साहू, सउनि भारत चौधरी एवं आरक्षक जी. जगमोहन शामिल रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.