अहमदाबाद में एअर इंडिया का ड्रीमलाइनर क्रैश: 100 से अधिक की मौत, पूर्व CM विजय रूपाणी समेत 244 लोग थे सवार
अहमदाबाद में गुरुवार दोपहर एक भयावह विमान हादसा हुआ। एयर इंडिया का बोइंग 787 ड्रीमलाइनर विमान, जो लंदन के लिए उड़ान भर रहा था, उड़ान के कुछ ही मिनटों के भीतर क्रैश हो गया। हादसे में अब तक 100 से अधिक शव बरामद किए जा चुके हैं।
विमान में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी समेत कुल 244 लोग सवार थे, जिनमें 53 ब्रिटिश, 7 पुर्तगाली और 1 कनाडाई नागरिक भी शामिल हैं। यह हादसा मेघनीनगर स्थित मेडिकल कॉलेज के इंटर्न डॉक्टरों के हॉस्टल पर हुआ। जहां करीब 50-60 इंटर्न रहते हैं, हालांकि घटना के वक्त वे इमारत में मौजूद थे या नहीं, इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है।
दोपहर 1:39 बजे विमान ने अहमदाबाद एयरपोर्ट से उड़ान भरी थी। उड़ान भरते ही पायलट ने तकनीकी गड़बड़ी महसूस की और एटीएस को आपात स्थिति की सूचना दी, लेकिन इससे पहले कि कोई कार्रवाई हो पाती, विमान तेजी से नीचे गिर गया और हॉस्टल की पांच मंजिला इमारत से टकरा गया।
विमान का एक हिस्सा हॉस्टल की कैंटीन में जा घुसा। अंदर की तस्वीरों से यह संकेत मिला है कि हादसे के समय कुछ लोग वहां भोजन कर रहे थे। टक्कर के साथ ही एक जबरदस्त धमाका हुआ, जिससे आग का बड़ा गोला और काला धुआं आसमान तक उठता दिखाई दिया।हादसे के बाद राहत और बचाव कार्य के लिए पुलिस, फायर ब्रिगेड, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, बीएसएफ और एयर फोर्स की टीमें मौके पर तैनात कर दी गई हैं। झुलसे हुए दर्जनों लोगों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। हादसे की जांच के लिए उच्चस्तरीय कमेटी गठित किए जाने की संभावना है।