कुंदरू सब्जी खाने से 6 लोग बीमार, सिम्स में भर्ती
बिलासपुर । छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में कुंदरू सब्जी खाने से एक ही परिवार के 6 लोग बीमार पड़ गए। सभी को इलाज के लिए सिम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों की टीम मरीजों का इलाज कर रही है।
मस्तूरी थाना क्षेत्र के जयरामनगर के भिलाई निवासी फूलचंद ने बताया कि 15 जून रविवार की रात करीब 9 बजे सभी लोग कुंदरू की सब्जी के साथ भोजन किया। इसके बाद परिवार के सभी सदस्य अपने अपने कमरे में सो गए। सोमवार की सुबह 4 बजे एक-एक कर सभी को उल्टी और दस्त की शिकायत होने लगी। देखते ही देखते चार वयस्कों और दो बच्चों की हालत बिगड़ गई।
परिजनों ने तत्काल संजीवनी 108 एम्बुलेंस की सहायता से सिम्स अस्पताल पहुंचाया। चिकित्सकों ने प्राथमिक जांच में फूड पॉइजनिंग की पुष्टि की है। सभी मरीजों को अलग-अलग वार्ड में भर्ती कर इलाज किया जा रहा है। फिलहाल सभी की हालत स्थिर बताई जा रही है। स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव पहुंची और संभावित कारणों की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में कुंदरु की सब्जी को ही कारण माना जा रहा है, हालांकि लैब रिपोर्ट आने के बाद स्थिति स्पष्ट होगी