कोरबा में संदिग्ध हालात में युवक ने की फांसी लगाकर आत्महत्या, दाहिना हाथ रस्सी से बंधा मिला, हत्या की भी आशंका

0

जिले के वनांचल ग्राम बोतली में युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत से गांव में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान 19 वर्षीय सांझी लाल राठिया पिता रायसिंह राठिया के रूप में हुई है। उसका शव घर से करीब 200 मीटर दूर खेत में महुआ पेड़ से फांसी पर लटका मिला। हैरानी की बात यह थी कि उसका दाहिना हाथ रस्सी से बंधा हुआ था, जो उसके शरीर से होते हुए पेड़ की शाखा से जुड़ा था। शव की स्थिति सामान्य आत्महत्या से अलग नजर आ रही थी, जिससे हत्या की आशंका गहराने लगी है।

 

घटना की जानकारी मिलते ही करतला थाना प्रभारी कृष्ण कुमार वर्मा टीम के साथ मौके पर पहुंचे। मामले की गंभीरता को देखते हुए फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड की मदद ली गई। पुलिस आत्महत्या और हत्या दोनों एंगल से जांच कर रही है।

 

परिजनों ने बताया कि सांझी लाल की मां का निधन कई साल पहले हो चुका था और वह खेती-किसानी की जिम्मेदारी अकेले संभाल रहा था। रोज की तरह रात को वह खाना खाकर अपने कमरे में सो गया था। सुबह परिजन जब उठे तो वह कमरे में नहीं था। उन्होंने सोचा वह खेत पर काम करने गया होगा। इसी बीच गांव के कुछ लोग जंगल की ओर जा रहे थे, तभी उन्होंने महुआ पेड़ से युवक का शव लटका देखा।

 

ग्रामीण जब पास पहुंचे तो पाया कि मृतक का दाहिना हाथ रस्सी से इस तरह बंधा हुआ था, जो सामान्य फांसी की स्थिति से अलग लग रहा था। इससे हत्या की आशंका और गहरा गई।

 

पुलिस ने मृतक का मोबाइल बरामद कर लिया है। जांच में सामने आया कि मृतक ने रात करीब 3:30 बजे अपना व्हाट्सएप स्टेटस अपडेट किया था, जिसमें उसने लिखा था – “आखिरी बार देख लो”। उसके दोस्तों ने भी यह स्टेटस देखा था और उस पर प्रतिक्रिया दी थी।

 

कोरबा सीएसपी भूषण एक्का ने बताया कि पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मोबाइल के डिजिटल डेटा सहित तमाम तकनीकी पहलुओं की जांच की जा रही है। फिलहाल पुलिस आत्महत्या और हत्या दोनों बिंदुओं पर जांच कर रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.