भिलाई में अंतरराष्ट्रीय साइबर ठगी रैकेट का पर्दाफाश, 09 आरोपी गिरफ्तार, क्रिप्टो करेंसी और हवाला के जरिये की जाती थी डॉलर में ठगी

0

भिलाई के चौहान टाउन में संचालित हो रहे एक फर्जी कॉल सेंटर से अमेरिका और कनाडा के नागरिकों से ऑनलाइन ठगी करने वाले अंतरराष्ट्रीय साइबर गिरोह का भंडाफोड़ किया गया है। यह गिरोह बीते एक माह से सक्रिय था और मुख्य रूप से दिल्ली, फरीदाबाद और मेघालय के आरोपियों द्वारा संचालित किया जा रहा था।

 

मुखबिर से सूचना मिलने पर नगर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में थाना सुपेला व चौकी स्मृतिनगर की संयुक्त टीम ने चौहान टाउन बी/2 स्थित मकान में दबिश दी। मौके से 06 पुरुष और 02 महिलाएं पकड़ी गईं, जबकि मुख्य सरगना अर्जुन शर्मा को होटल बेल से हिरासत में लिया गया।

 

आरोपियों से पूछताछ में खुलासा हुआ कि वे फर्जी ई-सिम का उपयोग कर अंतरराष्ट्रीय मोबाइल नंबर तैयार करते थे और यूएसए के नागरिकों को वायरस युक्त लिंक भेजते थे। वायरस हटाने के नाम पर वे स्वयं को टेक्निकल सपोर्ट प्रतिनिधि बताकर लोगों को भ्रमित करते थे और उनसे 80 से 200 अमेरिकी डॉलर तक वसूलते थे।

 

ठगी की राशि क्रिप्टोकरेंसी और ई-वॉलेट के माध्यम से सम्यक नामक व्यक्ति के माध्यम से प्राप्त होती थी, जो उसका 15 से 20 प्रतिशत कमीशन रखकर बाकी राशि हवाला के जरिए अर्जुन शर्मा को उपलब्ध कराता था। अर्जुन शर्मा अपने कॉल सेंटर स्टाफ को ₹25,000 से ₹30,000 मासिक वेतन देता था।

 

ठगी का पूरा तरीका:

 

फर्जी ई-सिम से इंटरनेशनल नंबर बनाना

वायरस युक्त लिंक भेजकर कंप्यूटर में बग डालना

खुद कॉल कर या यूजर से कॉल मंगवाकर सहायता के नाम पर ठगी

डॉलर में भुगतान ई-वॉलेट के माध्यम से लेना

टेलीग्राम ऐप के माध्यम से गिरोह के संपर्क में रहना

एंटीवायरस से सिस्टम क्लीन कर रिकॉर्ड हटाना और नंबर ब्लॉक कर देना

जप्त संपत्ति का विवरण:

 

12 लैपटॉप, 14 मोबाइल फोन

03 वाई-फाई राउटर, 07 लैपटॉप चार्जर, 07 हेडफोन

04 आधार कार्ड, 04 वोटर ID, 03 ड्राइविंग लाइसेंस, 04 पैन कार्ड, 01 आरसी कार्ड

एक हुक्का सेट

होंडा एक्टिवा (CG 07 BR 5307), कीमत ₹3,38,000

नकद ₹2,55,000

कुल जुमला कीमत लगभग ₹13 लाख

पंजीबद्ध अपराध:

अपराध क्रमांक 783/2025

धारा 319(2), 318(4), 336(3), 61(2) भा.दं.सं., 66(D) आईटी एक्ट, 42(2) टेलीग्राफ एक्ट 2023

 

गिरफ्तार आरोपी:

 

संतोष थापा (24 वर्ष), लाबान, जिला ईस्ट खासी हिल्स, शिलॉन्ग, मेघालय

मुकेश नाथ (24 वर्ष), ईस्ट खासी हिल्स, शिलॉन्ग, मेघालय

विवेक देव (24 वर्ष), लाबान, जिला ईस्ट खासी हिल्स, शिलॉन्ग

विशाल कर (26 वर्ष), लाबान, शिलॉन्ग, मेघालय

अनिश आर्यन (29 वर्ष), बरारी, भागलपुर, बिहार

अर्जुन शर्मा (23 वर्ष), ग्रीनफील्ड कॉलोनी, फरीदाबाद, हरियाणा

अमित कुमार सिंह (30 वर्ष), मदनपुर खादर, सरिता विहार, नई दिल्ली

पियाली देव (24 वर्ष), लाईथोमुखरा, ईस्ट खासी हिल्स, शिलॉन्ग

रिया राय (27 वर्ष), चौहान टाउन, स्मृति नगर, दुर्ग

प्रकरण की विवेचना जारी है एवं अन्य राज्यों और देशों से जुड़े संभावित नेटवर्क की भी जांच की जा रही है।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.