ईडी की छापेमारी: दुर्ग के होटल सागर इंटरनेशनल के मालिक के घर पर दबिश?
दुर्ग के होटल सागर इंटरनेशनल के मालिक के दीपक नगर स्थित घर में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने छापेमारी की है। सोमवार सुबह 6 बजे ईडी की टीम 3 इनोवा गाड़ियों में सीआरपीएफ जवानों के साथ मौके पर पहुंची।
क्या है मामला?
यह कार्रवाई रेलवे के बड़े कांट्रेक्टर और होटल कारोबारी के ठिकानों पर की गई है। इस ग्रुप पर रेल नीर घोटाला और मिड-डे मील योजना में गड़बड़ी के आरोप लगे हैं। ग्रुप के परिवार से जुड़े सदस्यों ने पिछली सरकार में मिड डे मील का एक बड़ा काम लिया था।
कौन है होटल कारोबारी?
होटल सागर इंटरनेशनल के मालिक का रायपुर में एक बड़ी होटल कोर्टयार्ड मैरियट भी है। तीन भाईयों के इस परिवार में अब बंटवारा हो चुका है, लेकिन अभी यह स्पष्ट नहीं है कि ईडी ने किस भाई के ठिकानों पर रेड मारी है या तीनों भाईयों को ईडी ने अपनी रडार में लिया है