दुर्ग में यातायात पुलिस की सख्ती, प्रेशर हार्न से लेकर तेज रफ्तार तक 1375 वाहन चालकों पर कार्रवाई

0

जिले में यातायात पुलिस द्वारा लगातार मोडिफाईड सायलेंसर, प्रेशर हार्न, ब्लैक फिल्म, तेज रफ्तार और लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाने वालों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में वर्ष 2025 में अब तक कुल 1375 मामलों में कार्रवाई की गई है।

 

जानकारी के अनुसार, अब तक 260 प्रेशर हार्न, 557 तेज रफ्तार, 413 लापरवाही से वाहन चलाने वाले, 126 ब्लैक फिल्म लगे वाहनों और 19 मोडिफाईड सायलेंसर वाले वाहन चालकों के विरुद्ध मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।

 

दुर्ग, सुपेला, भिलाई-03 और सिविक सेंटर क्षेत्र में यातायात जोन प्रभारियों द्वारा यह कार्रवाई की गई। नियम उल्लंघन करने वाले चालकों पर प्रेशर हार्न, तेज रफ्तार, लापरवाही, ब्लैक फिल्म के मामलों में ₹2000 तक और मोडिफाईड सायलेंसर के मामलों में ₹5000 तक का चालान वसूला गया। मोडिफाईड सायलेंसर और प्रेशर हार्न को मौके पर ही हटाया गया और चालकों को भविष्य में नियमों का पालन करने की समझाइश दी गई।

 

अपील:

यातायात पुलिस ने सभी वाहन चालकों से अपील की है कि दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट जरूर पहनें, तीन सवारी से बचें, चारपहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग करें, नशे में वाहन न चलाएं, नाबालिग को वाहन न सौंपें और स्वयं के साथ दूसरों को भी यातायात नियमों के प्रति जागरूक करें।

 

यातायात पुलिस की यह कार्रवाई आगे भी लगातार जारी रहेगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.