धमधा पुलिस की बड़ी कार्यवाही,पैसों के विवाद में मजदूर की हत्या करने वाला आरोपी 24 घंटे में गिरफ्तार

0

दिनांक 18.07.2025 को ग्राम जाताघर्रा व कन्हारपुरी के बीच निर्माणाधीन पुल में पानी से भरे गड्ढे में एक व्यक्ति के शव के मिलने की सूचना पर थाना धमधा में मर्ग कायम कर जांच प्रारंभ की गई। मृतक की पहचान मानसिंह वल्के, उम्र 40 वर्ष, निवासी ग्राम रामघड़ी, थाना बिरसा, जिला बालाघाट (म.प्र.) के रूप में हुई।

 

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृतक की मृत्यु सिर पर किसी ठोस वस्तु से प्रहार के कारण होना पाया गया। इसके आधार पर थाना धमधा में अपराध क्रमांक 96/2025 धारा 103(1) भा.दं.सं. के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

 

जांच के दौरान मृतक के साथी कैलाश बिसेन पर संदेह होने पर पूछताछ की गई, जिसमें उसने हत्या करना स्वीकार किया। उसने बताया कि 17 जुलाई 2025 की रात करीब 7 बजे शराब पीने के बाद पैसों के लेन-देन को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ, जो हाथापाई में बदल गया। इसी दौरान आरोपी ने पास पड़े बोल्डर से पत्थर उठाकर मानसिंह के सिर पर वार कर दिया, जिससे उसकी मृत्यु हो गई।

 

आरोपी कैलाश बिसेन, उम्र 40 वर्ष, निवासी ग्राम पिपरटोला, थाना बिरसा, जिला बालाघाट (म.प्र.) को 19 जुलाई 2025 को गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.