करोड़ों के संपत्ति कर पाने वाला भिलाई चरोदा निगम ,, कर्मचारियों के वेतन देने को रो रहा ?

0

दुर्ग भिलाई (जनमत)। दुर्ग जिले के भिलाई चरोदा निगम की आज से 5 साल पहले हालत 3 निगम चलाने वाले थी , लेकिन 5 साल बीतते बीतते चरोदा निगम अब कर्मचारियों का वेतन देने में रो रहा है , इंडस्ट्रियल एरिया से करोड़ों की आती थी वसूली , पूर्ववर्ती सरकार ने टैक्स पर रोक लगाने के बाद से अब इंडस्ट्रियल एरिया ओर ट्रांसपोर्ट नगर से भू भाटक मिलना बंद हो गया जिसके बाद से ही शहर सरकार की मंद कार्यपालिका पूरी तरह से चरमरा गई , अब हाल ये है कि भिलाई चरोदा निगम के कर्मचारियों के वेतन कई कई महीनों के अटके है , जबकि निगम क्षेत्र में रहवासी हो या कामर्शियल सबसे भू भाटक संपति कर लिया जाता है लेकिन पूर्ववर्ती सरकार के बनाए गए नियम के चलते करोड़ों की मंद अब खाली पड़ी है । आयुक्त साहब हो इस ओर ध्यान देना चाहिए ताकि भू भाटक संपति कर से क्षेत्र का विकास तेज गति से हो सके। एक तरफ निगम कर्मचारी त्राहिमाम कर रहे हैं तो दूसरी तरफ जनता जन समस्याओं के निराकरण के लिए त्राहिमाम करती नजर आ रही है ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.