सिटी कोतवाली पुलिस की कार्रवाई – चाकू लहराकर लोगों को डराने वाला आरोपी गिरफ्तार

0

आमजन को चाकू दिखाकर धमका रहा था युवक

पुलिस ने मौके पर घेराबंदी कर किया गिरफ्तार

आरोपी के कब्जे से धारदार चाकू बरामद

आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज

दुर्ग । 05 अगस्त 2025 – दुर्ग पुलिस द्वारा अवैध कारोबार, गुंडा-बदमाश और असामाजिक तत्वों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में 04 अगस्त 2025 को मुखबिर से सूचना मिली कि नदी रोड, नयापारा तिराहा, गंजपारा दुर्ग के पास एक युवक धारदार चाकू लेकर आने-जाने वाले लोगों को डराने-धमकाने की कोशिश कर रहा है।

 

सूचना पर पुलिस ने मौके पर घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ा। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम मोह. अफज़ल खोखर, उम्र 27 वर्ष, निवासी वार्ड क्रमांक 31, आपापुरा, सिंडीकेट बैंक के पास, दुर्ग बताया। आरोपी के कब्जे से लोहे का धारदार चाकू (कीमत ₹300) गवाहों के समक्ष जब्त किया गया।

 

थाना सिटी कोतवाली दुर्ग में अपराध क्रमांक 372/2025, धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

 

जप्त सामग्री – 1 लोहे का धारदार चाकू

 

कार्रवाई में योगदान – प्र.आर. मनोज निर्मलकर, आरक्षक कमलकांत अंगूरे, केशव कुमार।

Leave A Reply

Your email address will not be published.