29 दिसंबर को सांसद विजय बघेल व विधायक कोर्सेवाड़ा का चरौदा में भाजपाइयों ने किया भव्य सम्मान।

0

गत 29 दिसंबर को शिक्षित नगर चरौदा में प्रदेश संकल्प पत्र के अध्यक्ष व सांसद विजय बघेल सहित विधायक राजमहल डोमन लाल कोर्सेवाड़ा जी का सम्मान समारोह का कार्यक्रम किया गया जिसमें मुख्य रूप से श्री शशिकांत बघेल, प्रेमलाल साहू, दिलीप पटेल ,प्रशांत अकांश ,परमजीत सिंह, पार्षद गण श्रीमती अपर्णा दास गुप्ता, नंदिनी जांगड़े ,प्रेमलता चंद्राकर ,निशा यादव , डी शोभा रानी, कुसुम विपिन चंद्राकर, फिरोज फारूकी ,चंद्र प्रकाश पांडे, रामखिलावन वर्मा ,तुलसी ध्रुव , तुषांत वर्मा ,ललित वर्मा, सत्य प्रकाश शर्मा ,संजय यादव ,गुरुशरण सिंह, राकेश बंछोर उपस्थित थे। कार्यक्रम के आयोजक श्री विश्वनाथ सिन्हा झूना दादा, सुब्रतो दास गुप्ता, धीरेंद्र प्रसाद, मलय बनर्जी, सुशील यादव, दिनेश गड़ेवाल ,तारा ,एल वर्मा आदि ने इस भव्य सम्मान समारोह की सफलतापूर्वक आयोजन किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.