नक्सलियों ने किया बड़ा खुलासा: पिछले एक साल में 357 नक्सली ढेर, शहीदी सप्ताह का ऐलान

0

छत्तीसगढ़ में सक्रिय नक्सलियों की केंद्रीय कमेटी ने एक प्रेस नोट जारी करते हुए कबूल किया है कि पिछले एक वर्ष में 357 नक्सली मारे गए हैं। यह जानकारी एक 24 पेज की बुकलेट के ज़रिए दी गई है, जो गोंडी बोली और अंग्रेज़ी में प्रकाशित की गई है।

 

मारे गए नक्सलियों की जानकारी

 

नक्सली संगठन ने अपने प्रेस नोट में बताया है कि मारे गए नक्सलियों में शामिल हैं:

 

136 महिला नक्सली

4 केंद्रीय कमेटी (CC) सदस्य

15 राज्य कमेटी के वरिष्ठ सदस्य

281 नक्सली केवल दण्डकारण्य क्षेत्र में मारे गए

शहीदी सप्ताह का ऐलान

 

नक्सली संगठन ने मारे गए साथियों की याद में 28 जुलाई से 3 अगस्त तक “शहीदी सप्ताह” मनाने का ऐलान किया है। इसके दौरान नक्सली कई इलाक़ों में पोस्टर, बैनर और सभा आयोजित कर सकते हैं।

 

प्रशासन अलर्ट पर

 

सुरख्य एजेंसियों ने नक्सलियों की इस घोषणा को गंभीरता से लिया है और शहीदी सप्ताह के दौरान संवेदनशील क्षेत्रों में अलर्ट बढ़ा दिया गया है। सभी ज़िलों में गश्त, सर्च ऑपरेशन और इंटेलिजेंस निगरानी तेज कर दी गई है।

 

नक्सलियों के लिए बड़ी चुनौती

 

नक्सलियों ने अपने प्रेस नोट में स्वीकार किया है कि यह अब तक का सबसे बड़ा नुकसान है, जो सुरक्षा बलों की तेज़ कार्रवाई, तकनीकी निगरानी और स्थानीय जनता के सहयोग के कारण हुआ है। नक्सली संगठन के लिए यह एक बड़ी चुनौती है और आने वाले समय में उनकी गतिविधियों पर इसका असर पड़ सकता है

Leave A Reply

Your email address will not be published.