धमधा पुलिस की बड़ी कार्यवाही — चार साल बाद धोखाधड़ी का आरोपी गिरफ्तार

0

धमधा पुलिस ने धोखाधड़ी के प्रकरण में चार साल से फरार आरोपी को किया गिरफ्तार।

आरोपी पर धारा 420, 408 भादवि के तहत मामला दर्ज था।

कंपनी और ग्राहकों के साथ ₹4,85,000 की धोखाधड़ी कर हुआ था फरार।

 

दुर्ग । थाना धमधा के अपराध क्रमांक 170/2023 धारा 420, 408 भादवि के तहत दर्ज मामले में, दिनांक 27.06.2022 से 12.12.2022 के दौरान जवाहरलाल कैवर्त द्वारा भारत फायनेन्शियल इन्क्लुजन लिमिटेड कंपनी शाखा धमधा, जिला दुर्ग में शाखा प्रबंधक के पद पर रहते हुए शाखा के ग्राहकों से लोन की राशि वसूल कर कंपनी में जमा नहीं किया गया। आरोपी ने ₹4,85,000 की रकम हड़पकर कंपनी एवं ग्राहकों के साथ धोखाधड़ी की।

 

घटना के पश्चात आरोपी फरार हो गया था। लगातार प्रयासों के बाद उसे दिनांक 14/07/2025 को विधिवत गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी की सूचना परिजनों को दी गई एवं आरोपी को दिनांक 15/07/2025 को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

 

आरोपी का नाम:

जवाहरलाल कैवर्त, पिता मदनलाल कैवर्त

पता: रानीगढ़ (छुईहा), थाना बिलाईगढ़, जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़

Leave A Reply

Your email address will not be published.