पुरानी रंजिश में तलवार से हमला — आरोपी गिरफ्तार
दुर्ग । दिनांक 14.07.2025 को हुसैन मोहम्मद, निवासी ग्राम झींठ ने डायल 112 में कॉल कर सूचना दी कि उसका बेटा इकबाल मोहम्मद अपनी पान दुकान में बैठा था। उसी समय आरोपी अनीस उर्फ हनीफ मोहम्मद, जो इकबाल का भतीजा है, मोटरसाइकिल से वहां पहुंचा। दोनों के बीच एक साल पूर्व आरोपी की पत्नी को लेकर विवाद हुआ था, जिस कारण उसकी पत्नी घर छोड़कर चली गई थी।
आरोपी इसी बात को लेकर रंजिश रखता था। घटना के दिन आरोपी ने इकबाल मोहम्मद को देखकर गाली-गलौच की और मना करने पर तलवारनुमा धारदार हथियार से पीछे से सिर पर हमला कर जान से मारने की नीयत से कई बार वार किया। घायल इकबाल को पहले सीएचसी झींठ और फिर मेकाहारा रायपुर रेफर किया गया।
घटना की गंभीरता को देखते हुए थाना अमलेश्वर में अपराध क्रमांक 77/2025 धारा 109 बी.एन.एस. के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया। आरोपी को पकड़ने पुलिस टीम गठित कर झींठ में कैंप लगाया गया। लोकेशन ट्रेस करने पर ज्ञात हुआ कि आरोपी बार-बार स्थान बदल रहा था। अंततः रायपुरा चौक, रायपुर में घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया गया।
गिरफ्तारी में शामिल पुलिस टीम:
थाना प्रभारी रामनारायण सिंह ध्रुव, सउनि मानसिंह सोनवानी, प्र.आर. 86 मनीष कुमार तिवारी, आर. अजय सिंह (1427), आर. 429 राकेश राजपूत, आर. कुलेश्वर साहू (1237), आर. गौकरण बघेल (1705), आर. चितरंजन देवांगन (107), आर. दुष्यंत लहरे (967) थाना उतई, आर. रमेश पांडेय (1085), आर. धीरेन्द्र यादव (421) की विशेष भूमिका रही।
आरोपी का नाम:
अनीस उर्फ हनीफ मोहम्मद, उम्र 37 वर्ष
निवासी ग्राम झींठ, थाना अमलेश्वर, जिला दुर्ग