यूथ सिख सेवा समिति भिलाई ने 2 बच्चों को दिया छात्रवृत्ति

0

दुर्ग भिलाई।यूथ सिख सेवा समिति भिलाई के द्वारा आज 2 बच्चों को छात्रवृत्ति दी गई 1 बच्चा गुरुनानक स्कूल सेक्टर 6 मैं कक्षा 9 का छात्र है जिसके पिछले साल की फीस और इस साल की पूरी फीस 17723 रुपए का चेक बच्चे के घर वालों को दिया गया साथ ही एक बच्चा जो सरस्वती ज्ञान मंदिर कैंप 2 मैं 2 साल पहले 12वीं कक्षा पास कर लिया था बच्चे ने फीस नहीं भरने के कारण उसकी टीसी रोक दी गई थी अभी कॉलेज मैं एडमिशन के लिए टीसी की जरूरत होने पर यूथ सिख सेवा समिति भिलाई के छात्रवृत्ति फॉर्म के माध्यम से अध्यक्ष इंदरजीत सिंह से मदद मांगी गई थी जिसे आज 25000 का चेक दिया गया ।

कार्यक्रम मैं अध्यक्ष इंदरजीत सिंह , महासचिव जसवंत सिंह सेनी , कोषाध्यक्ष मलकीत सिंह, उपाध्यक्ष हरनेक सिंह सेनी , सचिव सोम सिंह , खेल खुद समिति से हरजिंदर सिंह और यश सिंह मौजूद थे

Leave A Reply

Your email address will not be published.