आपके इस सौजन्य के लिए हृदय से धन्यवाद डॉ.प्रमोद सावंत जी:–मुख्यमंत्री विष्णु देव साय
आपके इस सौजन्य के लिए हृदय से धन्यवाद डॉ.प्रमोद सावंत जी।
आपका यह सहयोग न केवल प्रभावित परिवारों को राहत और पुनर्वास में मदद करेगा, बल्कि यह भी दर्शाता है कि हमारा देश एकजुट होकर हर संकट का सामना कर सकता है। आपदा की घड़ी में आपका यह सहयोग निश्चित ही बस्तर संभाग के हमारे प्रभावित जनों को संबल प्रदान करेगा। पुनः धन्यवाद।