AI ऐप से वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी देकर 8 लाख रुपये की वसूली, आरोपी गिरफ्तार

0

पुरानी भिलाई थाना क्षेत्र में एक महिला ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि आरोपी उमाशंकर भारती ने उसे ब्लैकमेल कर आठ लाख रुपये वसूल लिए और इसके बाद भी और पैसे की मांग करता रहा। पैसे नहीं देने पर उसने महिला की तस्वीरों को एआई ऐप में डालकर वीडियो बनाकर व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम पर वायरल करने की धमकी दी।

 

रिपोर्ट पर थाना पुरानी भिलाई में अपराध क्रमांक 377/2025 धारा 308 (2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया। आरोपी की तलाश में पुलिस टीम ने उसके बताए पते पर दबिश दी, लेकिन वह घर पर नहीं मिला। आसपास पूछताछ करने पर जानकारी मिली कि उमाशंकर को साहू होटल में चाय पीते देखा गया है। पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची और आरोपी उमाशंकर भारती उर्फ दादु, उम्र 27 वर्ष, निवासी ग्राम उमदा, पुरानी भिलाई, जिला दुर्ग को पकड़कर हिरासत में लिया।

 

पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार किया। उसे विधिवत गिरफ्तार कर 04.10.2025 को न्यायालय में पेश किया गया।

 

इस कार्यवाही में निरीक्षक अम्बर सिंह भारद्वाज, आरक्षक अरविन्द मेढे, आरक्षक संजय मनहरे, बंटी सिंह, राजकुमार सिंह और ईश्वर भारद्वाज की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Leave A Reply

Your email address will not be published.