रानीतराई पुलिस ने 6 घंटे में किया अंधे कत्ल का खुलासा, पांच आरोपी गिरफ्तार

0

पाटन, 24 अक्टूबर 2025। पाटन ब्लॉक के रानीतराई थाना क्षेत्र में मातर कार्यक्रम के दौरान प्रेम प्रसंग से जुड़ी एक सनसनीखेज हत्या का पुलिस ने मात्र 6 घंटे के भीतर खुलासा कर दिया। पुलिस ने घटना में शामिल युवती के भाई सहित पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और उनके कब्जे से हत्या में प्रयुक्त चाकू भी जब्त कर लिया गया है। मामला रानीतराई थाना क्षेत्र के ग्राम खर्रा का है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, ग्राम रेंगाकठेरा निवासी खूबीराम साहू (मृतक) गुरुवार रात अपने परिचितों के साथ मातर कार्यक्रम देखने आया था। कार्यक्रम के दौरान वह अपनी प्रेमिका से मिलने और उसके साथ घूमने गया। इसी बीच युवती के भाई के दोस्तों ने दोनों को साथ देखा और जाकर भाई सौरभ यादव उर्फ योगेश्वर को सूचना दी।

 

इस बात से सौरभ यादव नाराज हो गया और अपने दोस्तों — आशीष साहू, मनीष यादव, सन्नी ढीमर और आकाश भारती उर्फ बाटूल के साथ मिलकर खूबीराम की हत्या की योजना बनाई। गुरुवार को आरोपियों ने कार्यक्रम स्थल के पास खूबीराम को ढूंढ निकाला और उसे सूनसान स्थान पर ले जाकर धारदार चाकू से ताबड़तोड़ वार कर उसकी हत्या कर दी। घटना के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए। इस बीच मृतक के रिश्तेदार विजय साहू ने थाना रानीतराई में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने अप.क्र. 105/2025, धारा 103, 190, 191(1)(2)(3) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया। थाना प्रभारी रानीतराई के नेतृत्व में पुलिस टीम ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए फरार आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों के कब्जे से हत्या में प्रयुक्त चाकू बरामद किया गया है। सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है।

 

एएसपी सुखनंदन राठौर ने बताया कि पूछताछ में आरोपियों ने अपराध कबूल कर लिया है, जबकि दो अन्य संदिग्धों से पूछताछ जारी है। सभी गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है। इस घटना से क्षेत्र में आक्रोश और दहशत का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि प्रेम प्रसंग जैसे निजी मामलों में हिंसा का यह स्तर समाज के लिए बेहद चिंताजनक संकेत है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.